चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया हुई मालामाल, रनरअप न्यूजीलैंड पर भी हुई पैसों की बारिश

दुबई

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडियाको 252 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने रोहित शर्मा की दमदार अर्धशतकीय पारी और श्रेयस अय्यर की 48 रनों की पारी से 1 ओवर पहले ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने इससे पहले आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में एक बार फिर 12 साल बाद भारत ने आईसीसी के टूर्नामेंट को अपने नाम किया।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाजी मारने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हुई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर 2.24 मिलियन डॉलर जो भारतीय करेंसी में 19.48 करोड़ है। सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, फाइनल में हारने वाली कीवी टीम को भी करोड़ों रुपए मिले हैं। रनरअप रहने वाली न्यूजीलैंड को प्राइज मनी के तौर पर 1.12 यानी 9.74 करोड़ रुपए मिले हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने फाइनल से पहले प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था।

सेमीफाइनलिस्ट को भी मिला इनाम
सिर्फ विजेता और उपविजेता ही नहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को भी इनाम मिला है। चार टीमें आईसीसी के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी। ऐसे में नॉकआउट स्टेज तक पहुंची इन दोनों टीमों को 4.87 करोड़ रुपए पुरस्कार राशि मिली है।

वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर रहने वाली टीम जो पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 3-3 करोड़ रुपए मिले हैं। सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड को सिर्फ 1.22 करोड़ प्राइज मनी मिली है।

About bheldn

Check Also

फाइटर जेट के इंजन से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक… भारत देखता रह गया और चीन ने हासिल की आत्मनिर्भरता, खुलासा

बीजिंग स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट से पता चलता …