सही है….. चैंपियंस ट्रॉफी जीत के जश्न में हुड़दंगियों ने कोतवाली TI से की बदतमीजी, पुलिस ने सड़क पर निकाली सारी गर्मी

देवासः

रविवार की रात भारतीय टीम ने क्रिकेट मैच में इतिहास रच दिया। टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत पर देवास के सयाजी द्वार पर जश्न का माहौल बन गया। घरों से निकलकर लोगों ने रास्ते पर पटाखे फोड़े। वहीं, कुछ लोग हुड़दंग करते नजर आए। कोतवाली थाना प्रभारी समझाने गए तो उनसे भी अभद्रता की गई थी।

दरअसल, बीती रात शहर के बीचोंबीच स्थित सयाजी द्वार के सामने कुछ युवक लापरवाही पूर्वक फटाखे जला रहे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद सिटी कोतवाली टीआई अजय गुर्जर ने अतिउत्साही युवकों को समझाइश दे रहे थे। लेकिन उसके बाद भी पटाखे फोड़ रहे थे।

कोतवाली टीआई से की बदतमीजी
जीत के जश्न में पटाखे फोड़ रहे हुड़दंगियों को टीआई ने समझाने की कोशिश की तो उन्होंने उनसे बदतमीजी कर दी। इसके बाद कोतवाली टीआई अपनी गाड़ी लेकर वहां से चले गए। इसी दौरान एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कोतवाली थाना प्रभारी की गाड़ी पर डंडे से हमला कर रहा है।

वीडियो के आधार पर पलिस ने लिया एक्शन
टीआई के साथ हुई अप्रिय घटना के बाद ही वीडियो के आधार पर पुलिस ने हुड़दंगियों की पहचान शुरू कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने सयाजी द्वार पर जश्न के दौरान हुड़दंग करने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद सोमवार की शाम यानी आज पुलिस ने हुड़दंगियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने वहीं जुलूस निकाला जहां उन्होंने रात में हुड़दंगी की थी।

गंजे नजर आए सभी युवक
पुलिस के हुड़दंग करने वाले युवकों का जुलूस निकालने वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि सभी युवक गंजे नजर आ रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि युवकों को पुलिस ने ही गंजा करवाया है।

About bheldn

Check Also

33 लाख कैश…रमन सिंह के बेटे के नाम की फाइल, 11 घंटे की पूछताछ के बाद बाहर आए भूपेश बघेल का बड़ा खुलासा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर …