‘कैंडी की तरह बाइडेन से अरबों डॉलर ले लिए…’, ट्रंप ने जेलेंस्की पर फिर साधा निशाना

नई दिल्ली,

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर निशाना साधा है और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन से बेतहाशा पैसे हड़पने के आरोप लगाए हैं. ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि जेलेंस्की ने बाइडेन से इस तरह पैसे लिए, जैसे कोई बच्चा किसी से कैंडी लेता है. उन्होंने (जेलेंस्की) बाइडेन की सरकार में इस तरह अमेरिका से पैसे लिए जैसे बच्चे कैंडी लेते हैं. यह बहुत आसान था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसे लेकर वह आभारी रहे हैं. हमने उन्हें 350 अरब डॉलर दिए और वे अपने दम पर युद्ध लड़ने की बातें करते हैं.

ट्रंप ने कहा कि मैंने उन्हें जैवलिन (एंटी टैंक वेपन सिस्टम) दिए. ओबामा ने कुछ नहीं दिया. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो रूस कभी यूक्रेन पर हमला नहीं करता ना ही हमास की जंग होती. सात अक्तूबर भी नहीं होता. इस इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन की तुलना में रूस से शांति समझौते पर बातचीत करना काफी आसान है. उन्होंने कहा कि मुझे यूक्रेन से डील करना मुश्किल लगता है.

ट्रंप और जेलेंस्की में हुई थी तीखी बहस
पिछले ही हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. ओवल ऑफिस में मीडिया के सामने हुई इस बहस के बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि जेलेंस्की बिना किसी मिनरल डील पर हस्ताक्षर किए ही यूक्रेन लौट गए. बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा था कि आप लाखों जिंदगियों से खेल रहे हैं. आपका देश खतरे में है, लेकिन आप इसे समझ नहीं रहे हैं. ट्रंप ने साफ कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन को आखिरकार रूस से समझौता करना ही पड़ेगा.

About bheldn

Check Also

भारत को पछाड़कर दुनिया का सबसे बड़ा हथियार खरीदने वाला देश बना यूक्रेन, टॉप 10 देशों की पूरी लिस्‍ट

वॉशिंगटन स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की ताजा रिपोर्ट में डिफेंस इंडस्ट्री को लेकर …