भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल में ग्रीनको रेटिंग प्रमाणन कार्यक्रम के अवसर पर स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग ने मानव संसाधन विकास केंद्र के सहयोग से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के परामर्शदाता सोहेल खान पठान के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों के लिए संधारणीय विनिर्माण एवं हरित पहल पर कार्यशाला का शुभारंभ सपन सुहाने, अपर महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (एचएसई) ने किया। इस अवसर पर सुरेखा बंछोर, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (मा.सं.वि.के.) भी मौजूद थीं ।
अपने संबोधन में श्री सुहाने ने हरित एवं अधिक प्रतिस्पर्धी औद्योगिक परिदृश्य के निर्माण में ग्रीनको की भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम में ग्रीनको रेटिंग के महत्व, संसाधन संरक्षण पर इसके प्रभाव तथा संधारणीय एवं पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी औद्योगिक भविष्य को प्राप्त करने की रूपरेखा पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में ग्रीनको रेटिंग पर एक विस्तृत सत्र आयोजित किए गए जिसमें प्रमुख मापदंडों को शामिल किया गया। इसका उद्देश्य “आपकी इकाई कितनी हरित है” का आकलन करना और नौ प्रमुख पर्यावरणीय मापदंडों पर संधारणीय रणनीतियों को लागू करने में संगठनों का मार्गदर्शन करना है। कार्यक्रम में प्लांट का विजिट भी शामिल था, जिससे प्रतिभागियों को कार्रवाई में संधारणीयता पहलों का निरीक्षण करने का मौका मिला।
CII गोदरेज ग्रीन बिजनेस सेंटर (GBC) द्वारा विकसित ग्रीनको रेटिंग सिस्टम एक संगठन के पर्यावरणीय प्रदर्शन का मूल्यांकन और उसे बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई अपनी तरह की पहली वैश्विक पहल है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद तरुण कुमार कौशिक, प्रबंधक (एचआरडी) द्वारा किया गया।