दिल्ली से निरीक्षण करने आई टीम को बताईं बीमा अस्पताल की समस्याएं

भेल भोपाल।

ठेका मजदूर संघ ने दिल्ली से निरीक्षण करने आए मेडिकल कमिश्नर एवं डायरेक्टर से भेंट कर इलाज में हो रही परेशानियों से अवगत कराया। उक्त अफसरों ने शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। ठेका मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तोरण सिंह मीणा ने बताया कि जब तक पूर्ण व्यवस्था डिस्पेंसरी की ना हो जाए तब तक पहले की तरह अस्पताल में ही डिस्पेंसरी का संचालन किया जाए। वार्ड में भर्ती मरीज को दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी में सुधार किया जाए। किसी भी मरीज को सरकारी अस्पताल में रेफर नहीं किया जाए। इस अवसर पर बडी संख्या में ठेका श्रमिक मौजूद थे।

About bheldn

Check Also

दैनिक जीवन में भी सुरक्षा नियमों को अपनाएं— रंजन कुमार

— बीएचईएल में सुरक्षा पखवाड़ा का समापन हरिद्वार। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल …