अजमेर:
राजस्थान अजमेर जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुर और अपने देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने नशीला पदार्थ खिलाकर अश्लील हरकत करने और साथ ही छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रामगंज थाने में शिकायत दी है। पीड़िता का आरोप है कि इसकी जानकारी पति को दी तो पति द्वारा कोई कोई एक्शन मामले में नहीं लिया । रामगंज थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।
देवर और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने शिकायत देकर बताया कि मार्च 2025 में उसके ससुर और देवर ने उसको नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ की । साथ ही उसके साथ घिनौना काम किया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसने इसकी जानकारी अपने पति को भी दी लेकिन पति ने भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की गई।
शादी 15 साल पहले हुई थी
पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी। उसका यह भी आरोप है कि उसे घर से निकाल दिया गया जिसके बाद वह डिप्रेशन में आ गई और जयपुर चली गई। जयपुर में रास्ते में जाते वक्त बेसुध होकर गिर गई, जिसे जयपुर पुलिस ने देखकर थाने लेकर आए और इसकी सूचना उसके परिवार को दी गई। पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिवार को बताई। इसके बाद रामगंज थाने में मामले की शिकायत दी गई। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।