यूपी पुलिस ने कहा होली पर अगर शुरू की नई परंपरा तो खैर नहीं…हुड़दंग मचाने वालों के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

होली भारत का सबसे सुंदर और बड़ा त्योहार है, इस दिन लोग रंगों के साथ जमकर फेस्टिवल का आनंद उठाते हैं। लेकिन बता दें, इस साल होली का त्योहार जुम्मे की रमजान की नमाज के साथ पड़ा है, जिस वजह से कानून व्यवस्था और शांति को बनाए रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने होली पर्व को लेकर पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। पुलिस की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं है। सभी समारोह पारंपरिक रूप से ही सेलिब्रेट किए जाएंगे।

दिशा निर्देशों का उद्देश्य
पुलिस द्वारा जारी दिशानिर्देशों का मुख्य उद्देश्य होली के पारंपरिक उत्सव को शांति से बनाए रखना है। वो भी बिना ऐसे नए रीति-रिवाजों को शामिल किए जो विवाद उत्पन्न कर सकते हैं या त्योहार के माहौल को बदल सकते हैं। पुलिस ने निर्देश दिया है कि सभी समारोह स्थापित परंपराओं के अनुसार ही मनाए जाएं। इन सबके अलावा, उन इलाकों में खासतौर पर बढ़ाई गई है, जहां पहले होली के समय हिंसक घटनाएं हुई हैं।

सुरक्षा बढ़ाने के लिए गश्त और निगरानी की जाएगी
उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर भी ध्यान रहेगा। इस पहल का उद्देश्य फर्जी खबरों, अफवाहों और भड़काऊ चीजों के प्रसार को रोकना है, जिससे सांप्रदायिक दंगे प्रभावित हो सकते हैं। अपनी कोशिशों को और मजबूत करने के लिए, पुलिस हर जिले में डिजिटल वॉलंटियर ग्रुप की भूमिका को बढ़ा रही है, जो ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी करेंगे और किसी भी खतरे का तुरंत जवाब देंगे। प्रत्येक पुलिस थाने में कम से कम दो अधिकारियों को सोशल मीडिया निगरानी में रखा गया है, ताकि समय पर एक्शन लिया जा सके।

संभल जिले पर खास ध्यान
बता दें, संभल जिले पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां 16 मेलों का आयोजन किया जाना है। प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, अधिकारियों ने आपात स्थितियों से निपटने के लिए 27 क्विक एक्शन दल तैनात किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिले को जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है, साथ ही पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

हर प्रयास कर रही है पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस होली 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर प्रयास कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, सोशल मीडिया की निगरानी करने और जन जागरूकता पहल के माध्यम से वे यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग जिम्मेदारीपूर्वक त्योहार का आनंद लें और सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान बनाए रखें।

शराब की बिक्री पर प्रतिबंध
अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस की नजर पैनी रहेगी। साथ ही शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में बम डिस्पोजल टीमों और स्निफर डॉग्स को भी तैनात किया गया है। वहीं अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। ताकि तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

About bheldn

Check Also

BJP विधायक ने की भजनलाल सरकार की तारीफ तो नेता प्रतिपक्ष याद दिलाने लगे फिल्म शोले की, जानें क्या थी वजह

जयपुर राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को …