अभिषेक के बिना ऐश्वर्या ने सास-ससुर संग किया होलिका दहन तो जिम के कपड़ों में दिखी थी ननद, अंदाज देखते रह गए सब

बॉलीवुड की पार्टियां काफी मशहूर हैं। खासकर, होली पार्टी को बड़ी ही धूमधाम से ऑर्गेनाइज किया जाता है और इसमें बच्चन परिवार काफी आगे रहता था। लेकिन, अब समय के साथ काफी कुछ बदल गया है। न तो पार्टी हो रही है और न ही पूरा परिवार कुछ समय से साथ नजर आ रहा है। लेकिन, 7 साल पहले का नजारा कुछ और ही था, जब अभिषेक बच्चन के बिना ही अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ होलिका दहन किया।

बिग बी द्वारा शेयर की गई इन फोटोज में जहां हर कोई देसी रंग में रंगा था, तो ऐश की ननद श्वेता बच्चन नंदा को देखकर लगा कि वह जिम के कपड़े पहनकर यहां आ गई हैं। हसीना का अंदाज अपनी भाभी के सादगी भरे देसी लुक के सामने फीका पड़ गया। वहीं, परिवार की लाडली आराध्या की क्यूटनेस भी दिल जीत गई। आइए 2018 के इस बच्चन परिवार के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर नजर डालते हैं।

सफेद कुर्ते में अमिताभ तो पीले में दिखीं जया
बहुरानी ऐश्वर्या से पहले सास- ससुर पर नजर डालते हैं। जहां होली के लिए अमिताभ सफेद कुर्ता और पजामा पहने दिखे, तो जया ने 3/4 स्लीव्स वाला येलो कुर्ता वियर किया। जिसकी कॉलर नेकलाइन को कपड़े के बटन वाले डिजाइन से हाइलाइट किया। वहीं, इस पर सफेद फूलों वाला प्रिंट है, तो साथ में उन्होंने वाइट प्लाजो पहना। जिस पर येलो प्रिंटेड डिजाइन बना है। जिसके साथ उन्होंने प्लेन येलो दुपट्टा कैरी किया। जिसमें जया का देसी लुक शानदार लगा।

ऐसा है ऐश्वर्या का अंदाज
ऐश्वर्या यहां पर्पल कलर का चिकनकारी कुर्ता पहनकर तैयार हुईं। इस कुर्ते पर थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से फूलों वाला डिजाइन बनाया, जो इसे खूबसूरत बना रहा है। जिसके साथ उन्होंने ब्लैक पैंट्स वियर की और अपने साइड पार्टीशन के साथ बालों को खुला रखा। जहां ग्लॉसी न्यूड लिप्स और मिनिमल आईशैड लगाए हसीना लेस इस मोर वाले कॉन्सेप्ट में कमाल की लगीं।

सबसे अलग लगीं श्वेता
जहां पूरा परिवार देसी रंग में रंगा दिखा, तो श्वेता यहां एकदम कैजुअल स्पोर्टी लुक में नजर आईं। उन्होंने ग्रे कलर की हुडी पहनी और इसे डार्क ग्रे कलर की कैप्री स्टाइल ट्रैक पैंट्स के साथ पेयर किया। जहां उनके रेड एंड वाइट शूज भी सबका ध्यान खींच ले गए, तो खुले बालों में चश्मा लगाए हसीना यहां सबसे हटके लगीं।

ऐश की ब्यूटी के आगे सब पड़े फीके
वैसे तो पूरा बच्चन परिवार ही यहां सादे सिंपल से कपड़ों में नजर आया, लेकिन बहुरानी सबसे एक कदम आगे रहीं। ऐश्वर्या ने अपने लुक के साथ कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं किया है, लेकिन फिर भी उनके सामने सबका अंदाज फीका पड़ गया। ऐसे में होली के मौके पर हसीना बाजी मार गईं। जहां छोटी सी आराध्या भी पिंक कलर के फ्रॉक में अपनी मां के साथ ही खड़ी दिखी और मैचिंग हेयरबैंड के साथ उनका अंदाज प्यारा लगा।

About bheldn

Check Also

राजामौली ने दिखाई ओडिशा की बदतर हालत! सबसे ऊंची चोटी पर लगा कूड़े का अंबार, नजारा जन्नत लेकिन हुई दुर्दशा

फिल्ममेकर एसएस राजामौली ओडिशा में हैं। वो महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अपनी …