बीएचईएल भोपाल यूनिट में वित्त प्रमुखों और सांविधिक लेखा परीक्षकों की संयुक्त बैठक

भेल भोपाल।

बीएचईएल, भोपाल यूनिट में विभिन्न बीएचईएल इकाइयों के वित्त प्रमुखों और सांविधिक लेखा परीक्षकों की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। आरके द्विवेदी, निदेशक (वित्त) बीएचईएल ने इस बैठक की अध्‍यक्षता की। इस अवसर पर एसएम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल, भोपाल भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में भोपाल, हरिद्वार, त्रिची, हैदराबाद और कॉर्पोरेट कार्यालय के वित्‍त प्रमुख के साथ-साथ दो केंद्रीय लेखा परीक्षक और पांच शाखा लेखा परीक्षक भी शामिल थे। इसके अलावा अन्‍य बीएचईएल इकाइयों के वित्‍त प्रमुख वर्चुअल रूप से इस बैठक में शामिल हुए।

श्री द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सत्र की शुरुआत की और कहा कि बीएचईएल वित्तीय विवरणों की प्रस्तुति और तैयारी में सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करता है और वित्तीय रिपोर्टिंग 2023-24 में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित आईसीएआई पुरस्कार प्राप्‍त करने पर उन्‍होंने सभी को बधाई दी।

सत्र के दौरान, समापन प्रक्रिया से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। केंद्रीय लेखा परीक्षकों ने सभी इकाइयों में एक सुचारू और सुसंगत लेखा परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए शाखा लेखा परीक्षकों के साथ अपनी अपेक्षाएँ और प्रमुख फोकस क्षेत्रों को साझा किया। बैठक के अंत में पवन कुमार श्रीवास्‍तव, महाप्रबंधक (वित्त), बीएचईएल, भोपाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now