मध्य प्रदेश : काले जादू के शक में बुजुर्ग की हत्या, 23 साल का आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ ,

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़ल्या बना में अंधविश्वास के चलते एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 23 वर्षीय धनराज सूर्यवंशी ने गांव के ही 60 वर्षीय लक्ष्मणसिंह वर्मा की काले जादू के संदेह में हत्या कर दी.

2 मार्च को सड़क किनारे लक्ष्मणसिंह वर्मा का शव संदिग्ध हालत में मिला था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमार्टम कराया और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. चूंकि घटना के समय कोई चश्मदीद नहीं था, इसलिए पुलिस के लिए यह चुनौतीपूर्ण मामला था.

काले जादू के शक में बुजुर्ग का मर्डर
नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने एक विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की और आरोपी तक पहुंच गए. एसडीओपी नरसिंहगढ़ उपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी धनराज सूर्यवंशी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसे संदेह था कि लक्ष्मणसिंह वर्मा काला जादू जानते हैं और उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

घटना वाली रात जब वह कुएं से मोटर चलाकर पानी भर रहा था, तभी लक्ष्मणसिंह ने कुछ अपशब्द कहे. पहले से ही गुस्से में बैठे धनराज ने गले पर नुकीली लकड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी बरामद कर ली है. नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने ग्रामीणों से अपील की कि वो अंधविश्वास और काले जादू जैसी भ्रांतियों से दूर रहें और किसी भी संदेहास्पद स्थिति में प्रशासन या पुलिस की मदद लें.

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now