‘आक्रांता का महिमामंडन मतलब देशद्रोह’, किसी का नाम लिए बगैर योगी का जोरदार हमला

बहराइच:

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी का नाम लिए बगैर जोरदार हमला बोला है। बहराइच आए योगी ने कहा- जब भारत की संस्कृति और परंपरा का गुणगान पूरी दुनिया कर रही है तब किसी आक्रांता का महिमामंडन नहीं होना चाहिए। आक्रांता की महिमा मंडन का मतलब देशद्रोह की नींव को पुख्ता करना। स्वतंत्र भारत किसी देशद्रोही को स्वीकार नहीं कर सकता जो भारत के महापुरुषों को अपमानित करता हो। उन आक्रांताओं का महिमामंडन करता हो जिन्होंने भारत की सनातन संस्कृति को रौंदने का काम किया था। हमारी आस्था पर प्रहार किया था। उसे आज का नया भारत कतई स्वीकार नहीं कर सकता।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हम पूरे गौरव के साथ विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, हमारा गौरव विरासत से जुड़ता है, विरासत विकास से जुड़ती है। एक तरफ एक देश एक भारत की परिकल्‍पना साकार हो रही है। इन स्थितियों में किसी भी आक्रांता का महिमामंडन नहीं करना चाहिए।

एक घंटे में लखनऊ से बहराइच का होगा सफर
इससे पहले मुख्‍यमंत्री योगी ने बहराइच में मिहीपुरवा तहसील का उद्घाटन किया। साथ ही नवनिर्मित तहसील भवन का शुभारंभ किया। उन्‍होंने जिले में नए बाईपास को स्‍वीकृत देते हुए विकास पर जोर दिया। योगी ने कहा कि जल्‍द ही महाराजा सुहेलदेव के स्‍मारक का उद्धाटन भी होगा। हमें इन वीरों के शौर्य को नहीं भूलना चाहिए। योगी ने नया बाईपास बनने से जंगल और महाराज सुहेलदेव आने वाले पर्यटन लखनऊ से एक घंटे में बहराइच पहुंच जाएंगे।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now