भेल भोपाल।
रीगल अवधपुरी स्थित रीगल होम रखरखाव समिति के हुए चुनाव में सत्यमेव जयते पैनल ने एक तरफा जीत हासिल की व विकास परिवर्तन पैनल को 11-0 से हराया। सत्यमेव जयते पैनल के नरेश सिंह जादौन ने बताया की लीगल होम्स समिति के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए जिसमें सत्यमेव जयते पैनल के सामान्य वर्ग के सभी आठ उम्मीदवार, महिला वर्ग के दो उम्मीदवार और अनुसूचित जाति वर्ग के एक उम्मीदवार विजय हुए। इस प्रकार संचालक मंडल के सभी 11 पदों पर सत्यमेव जयते पैनल के प्रत्याशी विजयी रहे।
चुनाव परिणाम इस तरह रहे— केपी बकोड़े 59, अजय थापक 58, नरेश सिंह जादौन 54, विनोद सिंह 53, आरआर परस्ते 51, नितिन गुप्ता 49, रामशरण चौहान 46, राम सिंह भालेराव 45, अनारक्षित महिला वर्ग में दीपा कल्याणे 53, अंजू गुप्ता 50 तथा आरक्षित वर्ग में बीडी अहिरवार 55 विजयी घोषित हुए।
सत्यमेव जयते पैनल के सभी उम्मीदवारों ने अपने किए गए वादों पूरा करने का संकल्प लिया एवं सलिल चतुर्वेदी, पंकज चौहान, सौरभ चतुर्वेदी, संजय सत्तानी, सुदेश कल्याणे, अशोक सचदेवा, राम भागवत, महेश यादव, एचएन शूरमा सहित कॉलोनीवासियों का रैली के साथ आभार प्रकट किया।