जयपुर
राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर जमकर बहस हुई। इस बीच बीजेपी विधायक के सरकार की तारीफ करने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चुटकी लेते हुए सरकार पर जमकर तंज कसा। इस दौरान उन्होंने निशाना साधते हुए फिल्म शोले का किस्सा सुनाकर सरकार को घेर डाला। उन्होंने कहा कि ‘यहां तो वही बात है कि अमिताभ, कभी धर्मेंद्र की बुराई नहीं करता है, यहां भी वहीं चल रहा है। यह सुनकर विपक्ष के विधायक भी हंसने लगे।
शोले फिल्म का किस्सा सुना कर जूली ने सरकार को यूं घेरा
दरअसल, विधानसभा में गुरुवार को बाजरे और मूंगफली खरीद से जुड़े सवाल पर बीजेपी विधायक पब्बाराम बिश्नोई सवाल पूछने की जगह सरकार की तारीफ करने लगे। इस पर विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने भी उन्हें टोक दिया। बाद में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार की तारीफ पर चुटकी ली। उन्होंने फिल्म शोले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘यह वैसे ही हो रहा है, जैसे शोले में धर्मेंद्र और अमिताभ का मामला था। अमिताभ कभी धर्मेंद्र की बुराई नहीं करता था। यहां भी वैसा ही हो रहा हैं।
नाम बदलने से क्या विवादित कुलपतियों के आचरण बदल जाएंगे: जूली
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बहस के दौरान कुलपतियों के मामले को लेकर भी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 32 यूनिवर्सिटी में केवल चार ही कुलपति राजस्थान के हैं, वही सबसे ज्यादा कुलपति उत्तर प्रदेश के हैं। इस दौरान जूली ने एक मेडिकल यूनिवर्सिटी का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां तो महाराष्ट्र से एक गैर डॉक्टर को ही कुलपति बना दिया गया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुलपति का नाम कुलगुरु करने से क्या विवादास्पद कुलपति अपना आचरण बदल लेंगे? उन्होंने कहा कि जब तक सनातन धर्म और वैदिक संस्कृति के संस्कार नहीं लाए जाएंगे, तब तक सिर्फ नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।