नई दिल्ली
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। यहां पर अजित पवार ने कहा कि जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी दो समूहों के बीच लड़ाई पैदा करने की कोशिश करेगा और कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेगा, वह कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसको माफ नहीं किया जाएगा। अब इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद नारायण राणे की प्रतिक्रिया सामने आई है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के सांसद नारायाण राणे ने कहा कि ऐसा लगता है कि अजित पवार ने आंखें चेक करने का नया बिजनेस शुरू कर दिया है।
रमजान के मौके पर मुंबई के मरीन लाइन्स में इफ्तार पार्टी के दौरान बोलते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो ने कहा, ‘भारत विविधता में एकता का प्रतीक है। हमें किसी भी विभाजनकारी ताकतों के जाल में नहीं फंसना चाहिए।’ अजीत पवार ने मुसलमानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा, ‘हमने अभी होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और ईद आने वाली है। ये सभी त्यौहार हमें मिलजुल कर रहना सिखाते हैं। हम सभी को इसे एक साथ मनाना चाहिए क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपका भाई अजीत पवार आपके साथ है।’
मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- पवार
एएनआई के अनुसार पवार ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज , डॉ. बीआर अंबेडकर, ज्योतिबा फुले और अन्य जैसे कई महान नेताओं ने सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर सामाजिक विकास का मार्ग दिखाया है। हमें इस विरासत को आगे बढ़ाना होगा।’ अजित पवार ने आगे कहा कि अगर कोई हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को डराने-धमकाने या सांप्रदायिक विवाद पैदा करने की कोशिश करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
आईयूएमएल ने दिल्ली में किया इफ्तार पार्टी का आयोजन
इससे पहले गुरुवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इसमें अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया। लिया। इफ्तार पार्टी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सपा सांसद जया बच्चन सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।