अलीगढ़ में लेक्चरर ने की गंदी बात, डिप्रेशन में गई मेडिकल स्टूडेंट, पूरा मामला जानिए

अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हाथरस के बागला कॉलेज से कलयुगी प्रोफेसर का विवाद अभी तक ठंडाया नहीं है, अब अलीगढ़ के लेक्चरर का विवाद गहराने लगा है। मेडिकल छात्रा से गंदी बात करने का मामला सामने आने के बाद विवाद गहरा गया है। राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, छेरत के फिजियोलॉजी विभाग के लेक्चरर पर गंभीर आरोप लगे हैं। बीएचएमएस छात्र को बंद कमरे में पकड़ने के मामले में एक्शन भी हुआ है।

बीएचएमएस छात्रा ने लेक्चरर पर गंभीर आरोप लगाए। बंद कमरे में छात्रा को गलत तरीके से छूने और पकड़ने की घटना से परेशान छात्रा डिप्रेशन में आ गई। परिजनों ने इस संबंध शिकायत की तो आनन-फानन में आरोपी लेक्चरर को गोरखपुर होम्योपैथी कॉलेज से अटैच कर दिया गया। प्रभारी प्राचार्य का मुरादाबाद तबादला कर दिया गया। घटना को लेकर विभाग तक एक्शन में आई। मामले की जानकारी मिलने के बाद यूपी होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग के निदेशक ने जांच के निर्देश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?
मैनपुरी की मेडिकल छात्रा 20 फरवरी 2005 को राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग में गई थी। आरोप है कि लेक्चरर डॉ. अमरीश कुमार ने विभाग में उसको गलत मंशा से छुआ और अभद्रता की। प्रोफेसर की हरकत से स्तब्ध छात्रा मुश्किल से विभाग से बचकर निकली। बाद में प्राचार्य को प्रोफेसर की गंदी हरकत को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। छात्रा ने कहा कि वह घटना से गहरी मानसिक अवसाद में है। छात्रा की ओर से शिकायत मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन सक्रिय हुआ। आरोपी लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। विभागीय स्तर पर जांच जारी होने की बात सामने आई है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now