फीडर विभाग के ब्लॉक-10, प्रेस शॉप में नए स्टेटर डाइ शू का उद्घाटन

भोपाल,

फीडर विभाग के ब्लॉक-10, प्रेस शॉप में आज रूपेश तैलंग, महाप्रबंधक (फीडर्स) ने 32 टन प्रेस के लिए नए स्टेटर डाइ शू का उद्घाटन किया । इस अवसर पर वेद व्रत खरे, अपर महाप्रबंधक (सी.आई.एम., पी.आर.एम., टी.ज़ी.एम.), महेंद्र कुमार सहारे, वरि.उप महाप्रबंधक (प्रेस शॉप), श्री सानीलाल टोप्पो, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (टी.ज़ी.एम.), राजेश टोप्पो, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (टी.ज़ी.एम.), विवेक सिंह यादव, उप महाप्रबंधक (ई.एम.एक्स), विभाग के सभी कर्मचारी तथा यूनियनों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे ।

इस 32 टन प्रेस का उपयोग केवल रोटर पंचिंग बनाने के लिए किया जाता था । छोटे बेड साइज़ के कारण इस प्रेस पर सेगमेंट स्टेटर की नॉचिंग संभव नहीं थी । इसलिए इस बाधा को दूर करने के लिए एक नया डाई शू डिज़ाइन किया गया जिसे इस प्रेस के बेड पर लगाया जा सकता है । इस नए डाई शू ने इस प्रेस पर सेगमेंटल स्टेटर पंचिंग को बनाना संभव कर दिया है । इस प्रकार इस प्रेस का अब अधिकतम उपयोग किया जा सकता है ।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now