झूमे जो पठान… शाहरुख संग कोहली का डांस, क्रिकेट किंग ने यूं दिया किंग खान को टक्कर

कोलकाता

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी धमाकेदार हुई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने कई खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाया। उन्होंने सबसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को बुलाया। विराट आईपीएल के पहले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं। उनके साथ स्टेज पर युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह भी पहुंचे।

विराट कोहली ने किया डांस
विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ स्टेज पर डांस भी किया। पहले रिंकू सिंह के साथ शाहरुख ने डांस किया। विराट कोहली बचकर निकलाना चाहते थे लेकिन किंग खान क्रिकेट के किंग को नहीं जाने दिया। उन्होंने विराट से डांस के लिए कहा, जिसके लिए वह तैयार भी हो गए। इसके बाद शाहरुख की फिल्म पठान का गाना, झूमे जो पठान बजा। इसपर विराट कोहली ने शाहरुख खान के साथ डांस किया।

https://x.com/VK00470047/status/1903441013492113732?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1903441013492113732%7Ctwgr%5E74ae397ddaf6de6c07c28cf4b6ae4bf448f69a1d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fiplt20%2Fnews%2Fipl-2025-virat-kohli-electrifying-dance-with-shah-rukh-khan-on-jhoome-jo-pathaan-watch-video%2Farticleshow%2F119344465.cms

विराट कोहली और रिंकू दोनों ने उद्घाटन समारोह के दौरान बॉलीवुड अभिनेता के साथ एक छोटी सी बातचीत की। इस दौरान शाहरुख ने विराट से पूछा कि क्या अगली पीढ़ी, बोल्ड पीढ़ी का खेल के प्रति दृष्टिकोण तेज होगा या उनकी पीढ़ी, गोल्ड पीढ़ी में अभी भी टीम को जीत दिलाने के लिए जरूरी चीजें हैं।

विराट कोहली ने इस मौके पर कहा- बोल्ड पीढ़ी बहुत मजबूती से आगे आ रही है, लेकिन पुरानी पीढ़ी अभी भी यहां है। प्रभाव डालने के लिए तैयार, अभी भी खेल खेलने के लिए तैयार और उम्मीद है कि आने वाले सालों में इन सभी प्यारे प्रशंसकों के लिए और भी यादें बनाते रहेंगे।’

कोहली को मोमेंटो भी मिला
आईपीएल के 18 साल पूरे होने पर विराट कोहली को सम्मानित भी किया गया। बीसीसीआई की तरफ से विराट कोहली को मोमेंटो मिला। डांस के बाद विराट स्टेज से चले गए थे। इसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। इसके बाद शाहरुख खान ने विराट को एक बार फिर बुलाया। बीसीसीआई की तरफ से इसके बाद विराट कोहली को सम्मानित किया गया।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now