मंडोली जेल अधिकारी रिटायरमेंट के दिन सस्पेंड, सुकेश चंद्रशेखर को दी थी घड़ी पहनने की इजाजत

नई दिल्ली,

मंडोली जेल में विवादित ठग सुकेश चंद्रशेखर के संबंध में एक नया विवाद उभरा है. जेल प्रशासन ने मेडिकल ऑफिसर आर राठी को उनके रिटायरमेंट के दिन ही सस्पेंड कर दिया. यह कार्रवाई तब की गई जब उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर को जेल परिसरों के भीतर घड़ी पहनने की इजाजत दी थी.

सुकेश के लिए घड़ी अप्रूव करने का यह मामला तब सामने आया, जब इसकी जांच की गई. मामला सामने आने के बाद, जेल प्रशासन ने एक विस्तृत जांच के आदेश दिए. सूत्रों के मुताबिक, आर राठी के द्वारा दी गई सिफारिश पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

किसी तरह की गड़बड़ी तो नहीं की? जांच में होगा खुलासा!
जांच का मकसद यह पता लगाना है कि इस सिफारिश के पीछे कौन से कारण थे. अदालती नियमों के मुताबिक, जेल में कैदियों को सिर्फ आवश्यक वस्त्र और इसके अलावा कुछ अन्य वस्तुएं ही ले जाने की अनुमति होती है, वो भी जेल प्रशासन के अप्रूवल के बाद.

जांच के बाद जेल अधिकारी पर हो सकता है एक्शन!
राज्य के जेल मंत्री ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जेल के नियमों का सही तरह से पालन हो रहा है और किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. इस घटना ने जेल प्रशासन की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच के नतीजों के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा.

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now