एमपी में सरकारी जमीन पर ‘डाका’, फर्जी NOC तैयार कर सरकार को लगाया पांच करोड़ का चूना

शिवपुरी:

जिले की नगर पालिका के फर्जी एनओसी के माध्यम से पांच करोड़ रुपए की एक सरकारी जमीन बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। शिवपुरी एसडीएम को मिली एक शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एसडीएम के पत्र पर सरकारी जमीन को बेचने के मामल में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों ने नगर पालिका से फर्जी एनओसी बनवाकर जमीन को बेच दिया। पूरे मामले की जांच पहले एसडीएम ने की थी।

बताया जा रहा है कि पटवारी आनंद यादव ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि शहर के फिजिकल क्षेत्र स्थित झींगूरा में 2700 वर्ग फीट जमीन जो कि शासकीय थी, उस जमीन का कुछ लोगों ने नगर पालिका से फर्जी एनओसी बनवाकर लाखों रुपए में बेच दिया है। इस जमीन को भू-माफिया बद्री धाकड़ व मंजू पत्नी सतीश अग्रवाल ने खरीदा था। इन लोगों ने भी इस जमीन को औने-पौने दामों में खरीदा था। बाद में किसी एडवोकेट ने एसडीएम उमेश कौरव के पास शिकायत दर्ज कराई थी।

एसडीएम की जांच में हुआ खुलासा
शिकायत के बाद जब एसडीएम ने जांच कराई तो भूमि शासकीय निकली। इस मामले में एसडीएम ने चार दिन पहले ही क्रेता, विक्रेता, दलाल व गवाहों सहित अन्य पर केस दर्ज करने के आदेश सीएमओ नगर पालिका को दिए थे, लेकिन जब नगर पालिका ने मामले में केस दर्ज नहीं कराया तो एसडीएम ने पटवारी को कोतवाली भेजकर जमीन को बेचने वाले सीताराम गौड़, विजय गौड़, कन्हैया गौड़, रवि विश्वकर्मा, धन्नो गौड़, आनंदी गौड़, महादेवी विश्वकर्मा, राजेश कुशवाह, रामनिवास रावत सहित अन्य आरोपीगण पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

इस मामले में दो लोगों पर अभी भी नहीं हुई एफआईआर
बताया जा रहा है कि पूर्व एसडीएम ने क्रेताओं पर भी इस मामले में कार्रवाई के लिए लिखा था, लेकिन इन्हें अब बचा लिया गया है। पूरे मामले से क्रेता बद्री धाकड़ व मंजू पत्नी सतीश अग्रवाल को इस मामले से अचानक से अलग कर दिया गया। ऐसे में शहर में चर्चा है कि सांठगांठ कर इन बड़े कॉलोनाइजरों के नाम मामले से हटाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने एसडीएम कार्यालय से आए प्रतिवेदन पर कुछ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मामले में विवेचना के बाद आरोपियों की संख्या व धाराएं बढ़ सकती हैं।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now