जयपुर:
राजस्थान में एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एक नया मोड़ आया है। इस घोटाले में संलिप्तता के शक में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी फरार हो गई हैं। प्रियंका, जो कि पेपर लीक के मास्टरमाइंड पौरव कालेर की साली हैं, जैसलमेर पुलिस लाइन से जयपुर जाने के बहाने निकलीं और रास्ते में ही अपना फोन बंद कर दिया। उनके लापता होने से मामले में उनकी भूमिका को लेकर संदेह और गहरा गया है। पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।
पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद अचानक हुईं लापता
प्रियंका गोस्वामी जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात थीं। SOG ने 18 मार्च को उन्हें जयपुर बुलाया था, लेकिन 21 मार्च को जयपुर जाने का कहकर निकलने के बाद से ही वह लापता हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो गया है।
मास्टरमाइंड पौरव कालेर से पूछताछ में आया था नाम
एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड पौरव कालेर से पूछताछ में पता चला कि उसने लगभग 15 से 20 ट्रेनी एसआई को परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था। जांच में प्रियंका और उनके एक दोस्त का नाम सामने आने के बाद SOG ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन प्रियंका के अचानक गायब हो जाने से उन पर शक और बढ़ गया है।
कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग में जुटी पुलिस
प्रियंका के गायब होने के बाद पुलिस उनकी कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, फोन स्विच ऑफ होने के कारण पुलिस को उन्हें ढूंढने में मुश्किल हो रही है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी गई है।
SOG की जांच के घेरे में अन्य ट्रेनी एसआई भी
SOG ने उन ट्रेनी एसआई पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो पेपर लीक के जरिए भर्ती परीक्षा पास करने के शक के दायरे में हैं। प्रियंका गोस्वामी का एसआई भर्ती परीक्षा में मेरिट नंबर 102 था, जिससे उनके खिलाफ संदेह और मजबूत हो गया है।
SOG अधिकारी का क्या कहना है?
SOG के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस की टीमें प्रियंका गोस्वामी की तलाश में अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही हैं। उन्होंने कहा, “हमें अलग-अलग माध्यमों से ट्रेनी एसआई की शिकायतें मिली हैं। जांच के दौरान कई ट्रेनी एसआई गायब हो गए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे गलत तरीके से भर्ती हुए हो सकते हैं।”
क्या प्रियंका पेपर लीक में शामिल थीं?
प्रियंका के फरार होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं- क्या वह घोटाले में शामिल थीं? क्या वह डर के कारण भागी हैं? या फिर इसके पीछे कोई और साजिश है? इन सवालों के जवाब प्रियंका के मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।