बीएचईएल भोपाल यूनिट के ट्रांसफार्मर विभाग ने “कॉम्पैक्ट एवं एनर्जी एफ़िशिएंट अहमदाबाद सबस्टेशन में स्थापित करने के लिए पावरग्रिड को सौंपा

भेल भोपाल।

बीएचईएल भोपाल के ट्रांसफार्मर विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदीप कुमार उपाध्याय महाप्रबंधक (ऑपरेशन), अविनाश चंद्रा, एसके महाजन एवं राजेश कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधकगण की उपस्थिति में ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा विकसित “कॉम्पैक्ट एवं एनर्जी एफ़िशिएंट 80 एमवीएआर 765 केवी रिएक्टर” अहमदाबाद सबस्टेशन में स्थापित करने के लिए पावरग्रिड को सौंपा गया।

बीएचईएल भोपाल ने हाल ही में पावरग्रिड प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस रिएक्टर का विकास, निर्माण और सफलतापूर्वक परीक्षण किया। पावरग्रिड द्वारा बीएचईएल को 80 एमवीएआर 765 केवी के 27 नं. रिएक्टरों के आर्डर दिए गए हैं, जिनमें से यह पहली सप्लाई है।

इन रिएक्टरों को कॉम्पैक्ट और एनर्जी एफ़िशिएंट होने के लिए डिजाइन किया गया है, जो कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा निर्देशित कुल हानि और प्रतिरोधक हानि की सीमा के अंतर्गत हैं। रिएक्टर टैंक की सतह पर होने वाले वाइब्रेशन और स्ट्रैस को कम करने के लिए इन्हें विशेष एफईएम सॉफ्टवेयर के साथ डिजाइन किया गया है। यूएचवी लैब, बीएचईएल, भोपाल में परीक्षण के दौरान यह गुणता के सभी मानदंडों पर खरा उतरा।

ये रिएक्टर पावरग्रिड के अहमदाबाद एवं वटामण सबस्टेशन, गुजरात में स्थापित किए जाएंगे और गुजरात में विभिन्न सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों से उत्पन्न ऊर्जा का उपयोग करने और उद्योगों तथा अन्य लोड केंद्रों तक इसके संचरण में सहायक होंगे । साथ ही साथ ये वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता हासिल करने के भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में बीएचईएल का एक महत्‍वपूर्ण योगदान भी होगा।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now