यूपी: 10वीं की छात्रा का अपहरण कर बलात्कार का आरोप, कॉन्वेंट स्कूल का पूर्व शिक्षक गिरफ्तार

बलिया (यूपी),

कॉन्वेंट स्कूल के पूर्व शिक्षक को दसवीं की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय छात्रा 25 फरवरी को परीक्षा देने गई थी, तभी स्कूल के पूर्व शिक्षक अजय चौहान ने अपने साथियों प्रियांशु यादव और संदीप शुक्ला के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराए गए मामले के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 19 मार्च को लड़की को थाना क्षेत्र के एक स्थान से मुक्त कराया गया.

लड़की ने पुलिस को बताया कि चौहान ने उसका अपहरण किया और उसे दिल्ली ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि उसके बयानों के आधार पर बीएनएस और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट) के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि चौहान को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now