भेल के एलजीएक्स विभाग में जीएम चंद्रा का भव्य स्वागत

भेल भोपाल।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल के ट्रांसफार्मर, डब्ल्यूईएक्स, एमओडी, एलजीएक्स और एमएम विभाग में कार्यरत महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा का कारखाने के एलजीएक्स विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। खास बात यह है कि भेल के इतिहास में श्री चंद्रा ऐसे महाप्रबंधक बन गए हैं जिन्होंने टीसीबी आपरेशन में रहते हुए इस यूनिट में सर्वाधिक 30 हजार एमवीए से ज्यादा ट्रांसफार्मर बनाने का रिकार्ड बनाया है जिसका सपना भोपाल यूनिट वर्षों से देख रही थी। यह सपना ईडी एमएस रामनाथन के नेतृत्व में पूरा कर दिखाने की उम्मीद है। इसको लेकर विभाग के महाप्रबंधक श्री चंद्रा का जगह—जगह स्वागत सत्कार किया जा रहा है। उनका इंटक, डब्ल्यूईएक्स, एलजीएक्स के अलावा पिपलानी रामलीला समिति ने भी स्वागत किया।

श्री चंद्रा आज होंगे रिटायर
भोपाल के महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा सोमवार को भेल की सेवाओं को अलविदा कहेंगे। उनके स्वागत के लिए कारखाने में व्यापक तैयारी की गई है। इनके साथ इसी यूनिट के एमके बख्श, राजेश देशमुख, हरीश कुमार, आरएस कोटाई, धर्मेंद्र दाहट, एम चंद्रशेखर, पी मुनियन, हरदयाल राठौर, विजय कुमार, मो इमरान खान भी रिटायर होंगे।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now