‘चंद नेताओं का शातिर गिरोह चला रही नीतीश सरकार’, तेजस्वी ने पीएम मोदी का नाम लेकर बोला बड़ा हमला

पटना

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर पीएम मोदी का नाम लेते हुए सीएम नीतीश और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर कई हत्याओं का जिक्र करते हुए बिहार में प्रशासनिक अराजकता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। विपक्ष ने विधानमंडल में भी इस मुद्दे पर हंगामा किया।

तेजस्वी ने पीएम मोदी के बताए ‘मंगलराज’ पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बिहार में अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी की ओर से बताए गए ‘मंगलराज’ पर सवाल उठाए। उन्होंने कुछ घटनाओं का जिक्र किया। जिसमें केंद्रीय मंत्री के मामा और भांजे की हत्या। इसके अलावा, उन्होंने जदयू विधायक की पुत्रवधू, एक डॉक्टर की क्लिनिक में हत्या, एक अन्य डॉक्टर की हॉस्पिटल में हत्या, वैशाली में एक एनआरआई की गोली मारकर हत्या, एक सरकारी शिक्षक की हत्या और सीवान में एक व्यवसायी की हत्या का भी उल्लेख किया।

बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैली-तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे लिखा-‘कितनी हत्याएं गिनाएं और किसे गिनाए? भ्रष्ट, टायर्ड और रिटायर्ड अधिकारी एवं चंद नेताओं का एक शातिर गिरोह नीतीश सरकार को चला रहा है। बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। चहुंओर भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है।

बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष हमलावर
बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है। पिछले दिनों बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्षी दलों के सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। विपक्ष का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गई है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now