कौशांबी,
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रविवार को एक 72 साल के बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई. यह वारदात मामूली कहासुनी के बाद हुई. कत्ल को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया जिसे पुलिस अब ढूंढ रही है.न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कोडार गांव के रहने वाले 72 साल के बुधई सुबह करीब 11 बजे अपने पोते के लिए दवा लेने नौगहिरा गांव के श्यामलाल के घर गए थे. वहां बैठे गांव के ही प्रेमलाल से उनकी कहासुनी हो गई, जो पास में लकड़ी काट रहा था.
विवाद बढ़ने पर गुस्से में प्रेमलाल ने कुल्हाड़ी से बुधई पर हमला कर दिया. इस हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.मंझनपुर थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर प्रेमलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.