मुंबई के धारावी में एक के बाद 6 सिलेंडर ब्लास्ट, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद

मुंबई,

मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार शाम को एक ट्रक में एलपीजी सिलेंडर के विस्फोट के बाद एक बड़ी आग लग गई. सोशल मीडिया घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें आग की भयंकर लपटें और काला धुआं देखा जा सकता है. यह घटना सायन धारावी लिंक रोड पर नेचर पार्क के पास रात 9:50 बजे हुई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, ट्रक में आग लगने के बाद 15 से 20 एलपीजी सिलेंडरों में धमाका हुआ. मुंबई फायर ब्रिगेड तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है. बीएमसी ने जानकारी दी है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है. वहीं, इस घटना की पूरी जानकारी अभी आनी बाकी है.

ट्रक में रखे सिलिंडर में लगी आग, फिर हुआ ब्लास्ट
सोमवार रात 10:06 बजे मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को सूचना मिलने के साथ ही इस घटना को लेवल-I और फिर 10:07 बजे लेवल-II घोषित कर दिया गया. आग का कारण ट्रक में रखे गैस सिलेंडर बताए जा रहे हैं.

मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस
इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और 108 एम्बुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया. राहत की बात यह है कि अब तक इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन घटना ने इलाके में हलचल मचा दी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के जवान कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

About bheldn

Check Also

महाराष्ट्र : IT इंजीनियर युवती से होटल और कार में गैंगरेप, 2 आईफोन भी लूटे, 4 पर केस दर्ज

मुंबई: पुणे की एक आईटी इंजीनियर युवती के साथ कथित तौर पर मुंबई में गैंगरेप …