भेल भोपाल।
श्रीगौङ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन समिति द्वारा सत्कार भवन में सामाजिक होली मिलन समारोह मनाया गया। नगर निगम में एमआईसी मेंबर सूर्यकांत गुप्ता,महासभा के मुख्य संरक्षक इंजीनियर महेश चंद्र मालवीय, आरके मालवीय, आभा मालवीय,पीडी मालवीय, मधुकांत मालवीय के आतिथ्य एवं श्रीगौङ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन भोपाल के अध्यक्ष रामविलास मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
दीप प्रज्वलन के साथ रागिनी म्युजिकल ग्रुप की रंगारंग प्रस्तुती के साथ राधा-कृष्ण जी का मौर नृत्य,महारास,फाग-गायन, फूलों की होली,रंग-गुलाल के साथ होली मिलन हुआ।संगठन के सचिव मनोज मालवीय मनु ने वार्षिक प्रतिवेदन,कोषाध्यक्ष नरेंद्र मालवीय ने वार्षिक लेखा और दोनों कार्यकारी अध्यक्ष यशंवत पाण्डेय,अशोक उपाध्याय, उपाध्यक्ष विनोद मालवीय, गोपाल मालवीय,कैलाश नारायण ने सभी का स्वागत किया। सांस्कृतिक सचिव सुभाष मालवीय ने संचालन किया।
समाज ने इस अवसर पर भोपाल नगर निगम के स्वच्छता अभियान मे सक्रिय सहभागिता करने के साथ भोपाल को नम्बर वन बनाने का संकल्प लिया,समाज से मृत्युभोज ,टावेल प्रथा, खर्चीले विवाह के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाने की शपथ ली।भोपाल संगठन अध्यक्ष रामविलास मालवीय ने संरक्षक आरके मालवीय, महेश चंद्र मालवीय और महिला मंडल की सहमति से विनीता मालवीय को अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर अशोक जोशी, मनोजख, रमेश, प्रह्लाद,कुलदीप, श्याम बिहारी, जगदीश पाठक, लोकेश, शैलेन्द्र, दिव्य, हुकूम पाण्डेय आदि मौजूद थे।