मऊगंज हिंसा की जरूरत थी… पूर्व सांसद का विवादित बयान, कहा- कब तक सहते रहेंगे

रीवा:

बसपा के पूर्व सांसद बुद्धसेन पटेल के बयान ने मऊगंज हिंसा को चिंगारी दे दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में पटेल मऊगंज हिंसा को लेकर ऐसा बयान दे रहे हैं जिस पर फिर से विवाद खड़ा हो गया है। उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा हैदरअसल बुद्धसेन पटेल एक आदिवासी समाज को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम उसे धन्यवाद देते हैं जिसने अपने मान-सम्मान और बाप के बदले के लिए इस घटना को किया है। इसी की जरूरत है। कब तक सहते रहोगे, कब तक मां-बहन और बेटियों की इज्जत लुटवाते रहोगे, उन लोगों के भीतर का जज्बा जाग गया।

आदिवासी समाज के लोगों ने बनाई है टीम
पटेल ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों ने एक टीम बनाई और जिस आदमी को मारा उसके घर जाकर उसको काट दिया। पुलिस पर भी हमला कर दिया। आदिवासी भाई ने कहा कि वो लोग धमकी दे रहे थे कि फिर से मारेंगे। उसमें पुलिस का भी एक ब्राह्मण मारा गया। बता दें कि घटना के को लेकर बसपा और आदिवासी समाज के लोगों ने मऊगंज हिंसा को लेकर आईजी को भी ज्ञापन भी सौंपा।

हालात अभी सामान्य नहीं हैं
बता दें कि मऊगंज हिंसा के बाद गांव के हालात अभी भी सामान्य नहीं है। पूरे इलाके में पुलिस तैनात है। एक दिन पहले भी पुलिस पर हमला हुआ था। पुलिस एक प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी पकड़ने गई थी। तभी तस्करों ने हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now