सरकार ने माफ कर दिया इस कंपनी का बकाया, 20% उछल गया शेयर, 50 से कम है कीमत

नई दिल्ली:

घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार छठे दिन तेजी दिख रही है। इस बीच सरकारी कंपनी हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स (HOCL) के शेयरों ने 20% का अपर सर्किट छू लिया। सरकार ने कंपनी का ₹1,351.38 करोड़ रुपये का बकाया माफ कर दिया है। इससे कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 20 फीसदी तेजी के साथ 32.11 रुपये पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 26.76 रुपये पर बंद हुआ था। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 215.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर मार्केट को बताया कि संसद ने कंपनी पर सरकार का 1,351.38 करोड़ रुपये का बकाया माफ कर दिया है। रसायन एवं उवर्रक मंत्रालय ने 21 मार्च को कंपनी को यह जानकारी दी थी। इसमें सरकार द्वारा दिया गया लोन, ब्याज, प्रीफेरेंशियल शेयर और इन पर ब्याज या जुर्माना तथा पीनल इंटरेस्ट शामिल है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 24 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि पिछले पांच साल का रेकॉर्ड देखें को इस शेयर ने अपने निवेशकों को 393 परसेंट रिटर्न दिया है।

कंपनी का परफॉरमेंस
पिछले साल जुलाई में कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर ₹62.70 पर पहुंचा था। इसी महीने 3 मार्च को यह ₹22.36 पर आ गया था जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट गिरकर ₹78.99 रह गया था जबकि रेवेन्यू भी 11.6 फीसदी गिरकर ₹173.15 करोड़ रह गया था।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now