भेल भोपाल।
बीएचईएल के टीजीएम विभाग में आयोजित एक कार्यक्रम में रूपेश तैलंग, महाप्रबंधक (फीडर्स) एवं व्ही श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक (हाइड्रो एवं थर्मल) की उपस्थिति में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग में निर्मित “पलामुरु-रंगारेड्डी लिफ्ट सिंचाई परियोजना” के स्टेज–4 (यूनिट-2) के लिए टर्बाइन गाइड बेयरिंग पैड का 1-सेट टीजीएम विभाग प्रमुख राजेश टोप्पो द्वारा एचएसएस विभागाध्यक्ष जे चटर्जी को सुपुर्द किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए परियोजना से संबंधित कार्य निष्पादन समय पर पूर्ण होने पर विभाग की सराहना की गई।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (सीआईएम, पीआरएम, सीआईटी, टीजीएम एवं सीटीएक्स) वीवी खरे, सानीलाल टोप्पो, एचके बघेल, योगेश हिंगे, वरूण प्रताप सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय एवं टीजीएम विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।