प्रशांत किशोर ने किसे बताया शिखंडी? लालू-तेजस्वी पर भी कसा तंज, परिवारवाद पर कह दी बड़ी बात

बेगूसराय

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी, नीतीश कुमार को ‘शिखंडी’ की तरह आगे कर राजनीति कर रही है। वहीं, लालू प्रसाद यादव के ‘तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री’ बताए जाने पर प्रशांत किशोर ने तंज कसा। पीके ने कहा कि लालू जी को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, बिहार के 13 करोड़ लोगों की नहीं।

नीतीश को आगे कर राजनीति कर रहे बीजेपी वाले: प्रशांत किशोर
बेगूसराय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को ‘शिखंडी’ की तरह आगे करके बीजेपी वाले राजनीति कर रहे है। बीजेपी ने बिहार के भविष्य को नीतीश कुमार के हाथों में सौंप दिया है, ठीक वैसे ही जैसे कभी कांग्रेस ने लालू यादव को आगे किया था। उन्होंने कहा, ‘क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह को नहीं पता कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में नहीं हैं? बीजेपी खुद सामने आकर चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाती?’

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चुनाव में नीतीश कुमार का चेहरा इस्तेमाल कर रही है, लेकिन अगर सत्ता में आई तो महाराष्ट्र की तरह उन्हें हटाकर अपना मुख्यमंत्री बना लेगी। बिहार में बीजेपी नेतृत्वविहीन है और सत्ता पाने के लिए सिर्फ जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है।

भय की राजनीति कर रही बीजेपी और राजद: पीके
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति लालू यादव और बीजेपी के डर के इर्द-गिर्द घूम रही है। बिहार की जनता बीजेपी के डर से राजद को और राजद के डर से बीजेपी को वोट देती है। इसे बदलने का एकमात्र तरीका जन सुराज है।

पीके का लालू-तेजस्वी पर कटाक्ष, ‘बिहार में सिर्फ एक ही लाल दिखता है’
लालू यादव के बयान ‘कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से रोक नहीं सकता’ पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘लालू जी के लिए बिहार में सिर्फ एक ही लाल है-तेजस्वी यादव। उन्हें राज्य के 13 करोड़ लोगों की कोई चिंता नहीं है। उनके लिए केवल उनका परिवार और पांच बच्चे ही प्राथमिकता हैं।’

पलायन के मुद्दे पर कन्हैया कुमार और कांग्रेस पर निशाना
कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको यात्रा’ पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘पहली बार बिहार की राजनीति में पलायन मुद्दा बना है, जो जन सुराज की ताकत को दर्शाता है। कांग्रेस के नेता अब इस पर बात कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि उनके तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि ‘बिहारी मजदूरी करने के लिए पैदा हुए हैं’। बिहार के बाहर बिहारी को गाली देने और फिर बिहार में वोट मांगने की राजनीति नहीं चलेगी।’

‘शराबबंदी से बिगड़ी कानून व्यवस्था, लालू राज जैसे हालात’
बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 2017 के बाद से राज्य की स्थिति बदतर होती गई है, जिसका मुख्य कारण शराबबंदी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का एक बड़ा हिस्सा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय शराबबंदी लागू करने में लगा है, जिससे अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आज बिहार में अपहरण को छोड़कर बाकी सभी अपराध लालू यादव के दौर की याद दिला रहे हैं।

बिहार की राजनीति में नए विकल्प की जरूरत
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता को भय की राजनीति से बाहर निकलकर एक नए विकल्प की ओर बढ़ना होगा। उन्होंने जन सुराज को बिहार के विकास का एकमात्र रास्ता बताते हुए कहा कि ‘अब समय आ गया है कि राज्य की जनता बीजेपी और राजद के जाल से बाहर निकले और विकास की राजनीति को चुने।’

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now