लोकसभा में ऐसा क्या हुआ कि स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को दे दी मर्यादा और प्रतिष्ठा की सीख

नई दिल्ली

लोकसभा में आज स्पीकर ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को खरी-खरी सुना दी। दरअसल, जब करीब एक बजे सदन की कार्यवाही चल रही थी उसी दौरान स्पीकर ने कांग्रेस सदस्यों को रोकते हुए राहुल को लेकर टिप्पणी की। जब अध्यक्ष ने बोलना शुरू किया उस समय कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल कुछ बोल रहे थे।

स्पीकर बिरला ने क्या कहा जानिए
हालांकि, मुद्दा क्या था ये तो समझ में नहीं आ पाया लेकिन बिरला अपनी टिप्पणी के दौरान काफी नाराज दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि माननीय सदस्यगणों कृपया बैठ जाइए। उन्होंने कहा, ‘माननीय सदस्यगण आप सबसे अपेक्षा की जाती है कि सदन में सदन की मर्यादा और शालीनता के कुछ मापदंडों को बनाए रखें। सदन में मेरे संज्ञान में ऐसी कई घटनाएं आई हैं जब माननीय सदस्यों के आचरण सदन की उच्च परंपराओं और मापदंडों के अनुरूप नहीं रहे हैं।’

बिरला ने राहुल को दी सीख
ओम बिरला ने कहा, ‘इस सदन में पिता-पुत्री, मां-बेटी, पति-पत्नी सदस्य रहे हैं। इस परिप्रेक्ष्य में मेरा नेता प्रतिपक्ष से ये अपेक्षा है कि लोकसभा प्रक्रिया के नियम 349 के वर्णित सभा में पालनीय नियमों के अनुरूप ही सदन में आचरण और व्यवहार करें, जो सदन की मर्यादा और प्रतिष्ठा के अनुरूप होना चाहिए।’

काफी सख्त दिखे बिरला
इस दौरान बिरला काफी सख्त दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं पुन: आग्रह करता हूं कि सदन में विशेष रूप से प्रतिपक्ष के नेता से तो ये अपेक्षा की जाती है कि वह आचरण रखें। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जब बिरला ये बोल रहे थे तो राहुल गांधी, वेणुगोपाल और गौरव गोगोई अध्यक्ष को अवाक रूप से देख रहे थे। इस दौरान गौरव गोगोई ने कुछ कहना चाहा लेकिन अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। अध्यक्ष के इस बयान के बाद राहुल गांधी ने उनपर संसद के बाहर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनका माइक बंद कर दिया जाता है और उन्हें बोलने तक नहीं दिया जाता है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now