छपरा
नगर प्रखंड के सीओ अभिषेक कुमार मुश्किल में फंस गए हैं। कार्यालय कैंपस में हथियार लहराते के मामले में उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। जिले के नगरा सीओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें दिख रहा है कि कार्यालय कक्ष में उनके द्वारा कट्टा लहराया जा रहा है। वायरल वीडियों में दिख रहे हाथ में कट्टा लिये व्यक्ति नगरा अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार बताए जा रहे हैं।
पहले सीओ साहब ने कट्टा चमकाया
इस वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद सीओ ने इस पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर एआई तकनीक से वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश बताया। लेकिन सदर एसडीओ लक्ष्मण तिवारी और एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में गई जांच टीम ने इस वीडियो को सही मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।
अब कह रहे कि किसी ने AI से बनाया
इसके पूर्व थाने को दिए आवेदन में सीओ ने कहा था कि सोमवार 24 मार्च को उनके मोबाइल फोन नम्बर पर कई लोगों ने फोन करके यह बताया कि एक वीडियो वायरल है। उसमें उनके द्वारा कार्यालय में हथियार लहराते हुए दिखाया जा रहा है। सीओ ने कहा है कि उन्हे ऐसा लग रहा कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से एआई तकनीक का प्रयोग कर इस प्रकार का वीडियो को बनाया गया है। ऐसे लोग जानबूझ कर वीडियो बना कर वायरल कर रहे हैं।
पुलिस बोली- एकदम साफ झूठ, कट्टा-आदमी दोनों सही
सारण के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है और विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने सीओ को धमकी दी थी जिससे बचने के लिए उन्होंने एक अवैध पिस्तौल खरीद कर मंगाया था और इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा।