अस्पताल में अचानक हुआ धमाका, नवजात बच्चों को लेकर भागने लगा स्टाफ, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

अशोकनगर:

जिला अस्पताल में के एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक ऑक्सीजन लाइन फट गई। जिसके बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। नवजातों की जान अटक गई। आनन फानन में नवजात शिशुओं को दूसरे वार्ड की मशीनों पर शिफ्ट कराया गया। घटना की सूचना लगते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

दरअसल, अशोकनगर जिला अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अस्पताल में डीपी में धमाके की आवाज आई और एसी के वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई की लाइन फट गई। घटना के तुरंत बाद अस्पताल स्टाफ ने नवजात शिशुओं को तुरंत दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया और मेन स्वीच से ऑक्सीजन सप्लाई को रोका गया। उधर घटना की सूचना लगते ही मौके पर जिला अस्पताल के अधिकारी, SDM बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, तहसीलदार रोहित रघुवंशी और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। टीम ने बिजली सप्लाई और ऑक्सीजन पाइप की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। लगभग एक घंटे में स्थिति सामान्य हो गई।

नवजात शिशुओं के परिजनों की लग गई भीड़
वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी लगते ही वार्ड के बाहर बैठे नवजात बच्चों के परिजन अपने अपने बच्चों की स्थिति जानने के लिए मौके पर जमा हो गए। हालांकि, सुरक्षा कारणों से उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। अस्पताल स्टाफ की लापरवाही व स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने कलेक्टर को सूचित किया। स्टाफ ने आनन फानन में एक ही बेड पर कई सारे बच्चों को सुला दिया।

About bheldn

Check Also

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मीडिया की एंट्री पर रोक, पत्रकारों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक

अशोकनगर: जिले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के एक कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने पत्रकारों के …