शहर का पहला मंदिर, जिसके शिखर पर गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा होंगी

— दादाजी धाम मंदिर परिसर में शिवालय में मकराना से आए कारीगरों द्वारा मार्बल लगाने का चल रहा काम

भेल भोपाल।

पटेल नगर स्थित दादाजी धाम परिसर में शिवालय का निर्माण कार्य प्रारंभ है जो भव्य आकार ले रहा है। पवित्र नदियों के विग्रह विराजमान होंगे। रायसेन रोड के पास पटेल नगर स्थित दादाजी धाम में भोपाल का पहला ऐसा मंदिर आकार ले रहा है, जिसके शिवर पर पवित्र नदियों गंगा, यमुना, सरस्वती और नर्मदा के विग्रह विराजमान किए जाएंगे। दादाजी धाम की खासियत यह है कि यहां सनातन धर्म की अलख जगाने वाले कई संतों की पूजा होती है।

मंदिर में भगवान शिव के परिवार के साथ द्वादश ज्योर्तिलिंग की स्थापना की जाएगी। मंदिर नागर शैली से बनाया जा रहा है। इसका निर्माण जून 2025 तक पूरा होने की संभावना है। नागर शैली में हो रहा निर्माण श्री 1008 श्री दादाजी गरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव ने बताया कि परिसर में भगवान शिव परिवार शिवलिंग के अलावा भगवान शंकर की प्रतिमा, पार्वती, को समर्पित मंदिर का निर्माण मकराना से आए कारीगर द्वारा मार्बल लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें कार्तिकेय और गणेश विराजमान होंगे।

शिखर के चारों ओर पवित्र नदियों मां गंगा, यमुना, सरस्वती और नर्मदा की मां के स्वरूप में प्रतिमा स्थापित की जाएगी। शिखर पर चारों धाम के दर्शन नामदेव ने बताया कि दादाजी धाम के पहले से बने मंदिर के शिखर पर चारों धाम के दर्शन होते हैं। जिसमें केदारनाथ, द्वारिका, जगन्नाथ और रामेश्वरम् हैं। गर्भगृह की परिक्रमा गैलरी में सांईखेड़ा वाले दादा धूनी वाले,संत वेदव्यास, कबीरदास, मीराबाई, संत नामदेव सहित परमहंसियों प्रतिमाएं हैं। मंदिर में भगवान गणेश, सीता राम, मां दुर्गा, श्री लक्ष्मी नारायण, राधेकृष्ण हनुमान अर्धनारीश्वर रूप में शंकर आदि विराजमान हैं।

About bheldn

Check Also

ट्रैक्शन डिवीजन में अत्याधुनिक बैंड सॉ मशीन का उद्घाटन

भेल भोपाल। ब्लॉक-09, ट्रैक्शन डिवीजन में अत्याधुनिक बैंड सॉ मशीन का उद्घाटन बीएचईएल भोपाल के …