ये तो अन्याय है…! क्विंटन डि कॉक को मिल गया प्लेयर ऑफ द मैच, देखते रह गए जीत का असली हीरो

गुवाहाटी

क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है। नियम से लेकर परिस्थिति ऐसी होती है कि बल्लेबाजों को फायदा मिले। आईपीएल के पिछले कुछ सीजन से बड़े स्कोर दिखने को मिल रहे हैं। लीग के 10 सबसे बड़े स्कोर में से 9 तो पिछले सीजन से लेकर अब तक बन चुके हैं। प्लेयर ऑफ द मैच देने में भी बल्लेबाजों की अहमियत मिलती है। ऐसा ही कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में भी हुआ।

क्विंटन डिकॉक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए
गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में केकेआर ने आरआरे को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 151 रन बना सकी। जवाब में केकेआर ने 18वें ओवर में रनचेज कर लिया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की पारी खेली। 61 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के मारे। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

राजस्थान को रोकने वाले गेंदबाजों का क्या?
कोलकाता को मिली इस जीत में गेंदबाजों का योगदान सबसे ज्यादा था। उनकी वजह से ही राजस्थान की टीम 151 रन पर रुक पाई। यह आसान रनचेज था और उसमें डिकॉक ने 97 रन बनाए। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने कप्तान रियान पराग और ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को आउट किया। वह प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदार थे। मोईन अली ने भी 4 ओवर में 23 रन देकर संजू सैमसन और नीतीश राणा के बड़े विकेट लिए। इन दोनों की वजह से ही केकेआर को छोटा टारेगट मिले।

केकेआर के लिए रमनदीप सिंह 8वें नंबर पर बैटिंग करते हैं। उनकी बल्लेबाजी इतनी लंबी है कि 151 रन चेज हो ही जाना था। लेकिन टीम की जीत के असली होने मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती थे। प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के हकदार इन दोनों में से कोई एक गेंदबाज था।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now