भोपाल।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए दिवंगत फोटो जर्नलिस्ट भाई देवेंद्र दुबे के घर जाकर सांत्वना दी और उनकी बुजुर्ग मां, पत्नी और दोनों बच्चों से भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक भी दिया। उन्होंने परिवार की भविष्य में पूरी मदद का भरोसा दिलाया। भोपाल के सभी पत्रकार और फोटो जर्नलिस्ट ने मुख्यमंत्री ओर देवेंद्र भाई के परिवार की वास्तविक स्थिति मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए भाजपा नेता राहुल कोठारी आभार व्यक्त किया है।