मालवा सांस्कृतिक समाज ने मनाया होली मिलन समारोेह

भोपाल।

रंग तेरस के अवसर पर मालवा सांस्कृतिक समाज, भोपाल के सदस्यों ने होली मिलन कार्यक्रम रखा जिसमें उपस्थित सैंकड़ों लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और फाग के गानों पर डांस करते हुए फूलों से होली खेली।

इस अवसर पर समाज में अनुकरणीय योगदान करने वालों में एक्सिलेंसी टाइम इन्टरटेंमेंट के मेनेजिंग डायरेक्टर हरिओम जटिया, पार्षद भोपाल सुरेन्द्र वाडिका, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 3 बार नाम दर्ज और 35000 से अधिक देश-विदेश की माचिस संग्रहकर्ता सुरेन्द्र कुमार भट्ट अमेठा, थ्रिफ्ट कोआपरेटिव के डायरेक्टर राजमल बैरागी का सम्मान किया गया। उपस्थित लोगों ने मालवा का प्रिय भोजन दाल बाफला और चुरमा लड्डू का आनंद लिया।

होली मिलन कार्यक्रम का संयोजन मांगीलाल गोड़, देवीशंकर कुन्हारा, प्रेमचंद राठौर, लक्ष्मीनारायण बागड़े, चन्द्र प्रकाश वर्मा, तुलसीराम बाटक्या, दिनेश मंडावर, मुकेश टैलर आदि ने किया और कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा ने किया।

About bheldn

Check Also

ट्रैक्शन डिवीजन में अत्याधुनिक बैंड सॉ मशीन का उद्घाटन

भेल भोपाल। ब्लॉक-09, ट्रैक्शन डिवीजन में अत्याधुनिक बैंड सॉ मशीन का उद्घाटन बीएचईएल भोपाल के …