भोपाल।
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर की उपस्थिति में कृष्णा सामाजिक एवं संस्कृतिक संस्था द्वारा हिंदू नव वर्ष का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था सभी लोग अपने घरों में कर सके इसके लिए मिट्टी के सकोरे का वितरण भी किया जाएगा। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने मातृ शक्तियों से अनुरोध किया है कि इस पुनीत कार्यक्रम में सहभागिता कर संस्कार, सेवा व संस्कृति को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी चैत्र गुड़ी पड़वा और हमारी संस्कृति के महत्व को समझे। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार, 29 मार्च को वृंदावन गार्डन, नर्मदापुरम रोड भोपाल में शाम 4 बजे से किया जाएगा।