भेल, भोपाल।
सु-संस्कृति सामाजिक संस्था चेटीचंड के पावन पर्व पर सेंट्रल सिंधि पंचायत के तत्वावधान में सिंधु सोशल सर्किल द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा का स्वागत सुबह 11 बजे इंद्रपुरी सी सेक्टर गौरव डेयरी के पास किया जाएगा। इस मौके पर भव्य सुंदर कांड का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संस्था द्वारा लोेगों को शामिल होने की अपील की गई है।