प्रयागराज में एयरफोर्स के इंजीनियर की हत्या, अखिलेश यादव बोले- उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ज़ीरो

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के छावनी क्षेत्र में स्थित अपने सरकारी आवास पर शनिवार सुबह भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित की पहचान एसएन मिश्रा के रूप में हुई है। उन पर सुबह करीब 3:00 बजे हमला किया गया, जब एक अज्ञात हमलावर ने उनके बंगले के लॉन से उन्हें आवाज़ लगाई। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मिश्रा ने खिड़की खोली, हमलावर ने उन पर गोली चला दी और मौके से भाग गया।

पूरे मामले को लेकर समाजवादी प्रार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज की एयरफोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी, बमरौली के हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के एक चीफ़ इंजीनियर एसएन मिश्र की गोली मारकर हत्या की ख़बर उप्र की क़ानून-व्यवस्था के ही ज़ीरो हो जाने का समाचार है। जो अपराधियों के प्रदेश छोड़ने का दावा कर रहे थे, लगता है उनके राज में लॉ एंड ऑर्डर के ही ‘प्रदेश निकाला’ दे दिया गया है। वापसी यूँ ही नहीं हो रही है, उसके पीछे नाकामी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमलावर हत्या के इरादे से आया था। जांचकर्ता संभावित दुश्मनी के पहलुओं की जांच कर रहे हैं और सुराग के लिए आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। मिश्रा की पत्नी और बेटे ने पुलिस को बयान दिया है कि कैसे हमलावर ने गोली चलाने से पहले उन्हें खिड़की पर बुलाया। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और आगे की जांच कर रहे हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now