ट्रैक्शन डिवीजन में अत्याधुनिक बैंड सॉ मशीन का उद्घाटन

भोपाल,

Oplus_131072

ब्लॉक-09, ट्रैक्शन डिवीजन में अत्याधुनिक बैंड सॉ मशीन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बीएचईएल भोपाल के कार्यपालक निदेशक (ED) श्री एस. एम. रमनाथन, महाप्रबंधक (ऑपरेशंस) श्री पी. के. उपाध्याय, महाप्रबंधक (TPTN) श्री आकाश दानी, तथा TPTN, MOD और ATX के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

ईडी महोदय ने इस उन्नत मशीन के कमीशनिंग की सराहना की और टीम को इस महत्वपूर्ण क्षमता वृद्धि के लिए प्रेरित किया। नवीनतम मशीन 160 मिमी शाफ्ट को 12 मिनट से कम समय में काटने में सक्षम है। यह तकनीकी उन्नयन उत्पादकता बढ़ाने और डिलीवरी समय में सुधार करने में सहायक होगा।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now