उन्नाव:
उत्तर प्रदेश के उन्नाव पहुंचे भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की जन्म से हर आदमी शूद्र पैदा होता है और कर्म से जातियां निर्धारित होती है। साथ ही कहा कि हिंदू को बांटने के लिए यह सोचा समझा बयान दिया गया है। इसकी शुरुआत मुंबई से की गई है। औरंगजेब की महिमा मंडन करते हुए यह राणा सांगा पर पहुंच गई है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यह बात साक्षी महाराज के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान कही।
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने एक गेस्ट हाउस में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अन्य नेताओं के साथ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी पहुंचे। उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए राणा सांगा पर की गई बयानबाजी पर भी जमकर कटाक्ष किया।
राणा सांगा के नाम से राजनीति
मंच से बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राणा सांगा पर बयानबाजी की जा रही है, यह सोची समझी राजनीति है। यह कोई हवा में छोड़ा गया तीर नहीं है। यह सोचा समझा तीर है, इसलिए हमें बड़े ही धैर्य से काम लेना चाहिए। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार किया था, इसलिए जब तक वह उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मागेंगे तब तक हम उनको अयोध्या में रामलला के दर्शन नहीं करने देंगे।
राजीव गांधी अच्छे नेता थे
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राजीव गांधी की पूर्ण बहुमत की सरकार थी, तब वह कहते थे कि केंद्र से जो 100 रुपये भेजा जाता था, वह 15 रुपये ही पहुंचता है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राजीव गांधी अच्छे नेता थे, उन्हें नहीं पता था। हालांकि पीएम मोदी ने पहले सबका खाता खुलवा दिया और अब पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचता है।
पूर्व नहीं अभूतपूर्व सांसद हूं: बृजभूषण
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब हमें भूतपूर्व सांसद कहा जाता है तो हमें कष्ट होता है। कहा कि हम पूर्व सांसद नहीं अभूतपूर्व सांसद है। साथ ही कहा कि जो भी अयोध्या जाना चाहता है, वह हमसे संपर्क करे, हम उसकी खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कराएंगे।