भेल न्यूज़प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का होली मिलनby bheldnPublished On: March 30, 2025 10:37 pmभोपाल/मंडीदीप.प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति मंडीदीप उपसमिति द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समुदाय के वरिष्ठजनों को माला पहनाकर, श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लेकर की गई।