अखिलेश यादव को गाय-गोबर और गौशाला से आती है दुर्गंध…BJP MLC ने लगवाए काले पोस्टर

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गौशाला और दुर्गंध वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। इसको लेकर सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं ने सपा मुखिया को आड़े हाथों ले लिया है। बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोल दिया है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ काले पोस्टर भी लगवा दिए हैं। बीजेपी नेता सुभाष यदुवंशी ने यादव समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी सोच वालों का विरोध करें और उन्हें मांफी मांगने पर मजबूर करें।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने लखनऊ के हजरतगंज चौराहे के पास एक पोस्टर लगवाया है। इसमें लिखा अखिलेश यादव को गाय, गोबर, गौशाला से दुर्गंध आती है। उनका यह बयान पूरे यादव समाज, सनातन धर्म और सभी पशुपालकों का अपमान है। साथ ही पोस्टर के जरिये अखिलेश यादव से अविलंब मांगी मांगने की मांग की गई है। इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव से एक सवाल भी किया है कि यदुवंशी अखिलेश यादव को गौशाला से बदबू क्यों आती है?

भगवान कृष्ण से जोड़ा मामला
फिलहाल बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंशी की ओर से अखिलेश यादव के खिलाफ लगाया गया काला पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी कर वायरल हो रहा है। वहीं यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने कहा कि गौ पालन के कारण ही भगवान कृष्ण का नाम गोपाल पड़ा था। बीजेपी एमएलसी ने कहा कि हम यादव समाज के सभी लोगों से अपील करते हैं कि वो समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से सवाल करें कि क्या उन्हें भी अखिलेश यादव की तरह गाय, गोबर और गौशाला से दुर्गंध आती है।

इत्र पार्क का जिक्र किया
सुभाष यदुवंशी ने कहा कि अपने समाज, अपनी सांस्कृति और अपने इष्टदेव भगवान श्रीकृष्ण के लिए सभी लोग संगठित और इकट्ठा हो। उन्होंने कहा कि ऐसी सोच वालों का विरोध करें और उन्हें मांफी मांगने पर मजबूर करें। बता दें, बीते दिनों कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये (BJP) दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। अखिलेश के इस बयान पर राजनीति गरमाई हुई है।

 

About bheldn

Check Also

बिहार के नवगछिया में सब्जी खरीदने के विवाद में दो समुदाय भिड़े, पत्थरबाजी में कई घायल, गांव छावनी में बदला

नवगछिया, बिहार के नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया गांव में सब्जी खरीदने को …