राजगढ़:
मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भाजपा के नेता परेशान हैं। बीजेपी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष लखन सोंधिया तीन दिन से घायल अवस्था में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस वाले मामूली धारा में मामला दर्ज कर दिया हैं।
दरअसल, बीजेपी नेता लखन सौंधिया जिले के मलावर थाने के बाहर तीन दिन से धरने पर बैठे हैं। सौंधिया का कहना है कि वे 5 मार्च को खेड़ी गांव में स्थित अपने खेत पर धनिया निकलवा रहे थे। तभी गांव के कृष्णपाल, रामकरण, दीपक, हरिसिंह ने उन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। बेहोशी की हालत में उन्हें ब्यावरा और उसके बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। तीन दिन के बाद जब होश आया तो वे थाने मामला दर्ज कराने पहुंचे।
आत्मदाह की चेतावनी
सोंधिया का आरोप है कि जब थाने मामला दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने नार्मल धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उनका कहना है कि मुजरिम खुला घूम रहा है। गांव वालों से कह रहा है कि इस बार तो बच गया लेकिन अगली बार इसे जान से मार देंगे। गांव में बंदूक टांग कर घूम रहा है। सोंधिया उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिन से घायल अवस्था में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है। अब उन्होंने थाने के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। सौंधिया ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 28 मार्च को राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा और नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी को इस मामलें में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इस मामले में एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि इस मामलें में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बाकि धाराएं जांच के बाद बढ़ाई जाएंगी।