टोंक में जुलूस निकालने से रोकने पर नमाजियों की पुलिस से बहस, मुरादाबाद में भीड़ ने की नारेबाजी

नई दिल्ली,

भारत में आज ईद का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सुबह दिल्ली, लखनऊ, भोपाल, श्रीनगर समेत तमाम शहरों में लोग नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में पहुंचे. ज्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में नमाज पढ़ी गई. हालांकि, कुछ जगहों पर विवाद भी सामने आया. मुरादाबाद के ईदगाह में नमाज अदा करने से रोकने पर लोगों ने पुलिस से बहस की. ईदगाह में पहले से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, इसलिए पुलिस ने नमाजियों को कुछ देर तक अंदर जाने से रोक दिया. इससे लोग नाराज हो गए और उनकी पुलिस से बहस हुई.

हालांकि, पुलिस ने ईदगाह में भीड़ कुछ कम होने पर उन्हें अंदर जाकर नमाज पढ़ने की इजाजत दे दी. इसके बाद सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. जयपुर के टोंक में नमाज के बाद ट्रक स्टैंड के पास चौराहे पर नारे लगाए जाने को लेकर विवाद हो गया. मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस निकालने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोका तो भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर के लिए दूदू-छाण स्टेट हाईवे जाम रहा. भीड़ में मौजूद लोगों से पुलिस की गर्मागर्म बहस हो गई. अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाकर मामला शांत कराया.

मुरादाबाद के गलशहीद क्षेत्र में स्थित ईदगाह में एक बार में करीब 30 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं. ईद की सुबह नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग ईदगाह पहुंच गए. सुबह आठ बजे ईद की नमाज शुरू होनी थी, लेकिन उससे पहले ही ईदगाह नमाजियों से भर गया. भगदड़ की स्थिति ना बने इसलिए पुलिस ने लोगों को ईदगाह के बाहर रोकना शुरू कर दिया. इस पर लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया गया. इसे लेकर नमाजियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने उन्हें दूसरी शिफ्ट में नमाज अदा कराने की बात कहकर शांत कराया. बचे हुए लोगों को ईदगाह में भीड़ कम होने के बाद दूसरी बार नमाज पढ़ने के लिए पुलिस ने एंट्री दी.

मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा, ‘जिले में सभी जगह नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है. पिछले 5-6 दिनों से तैयारियां चल रही थीं. नमाज अदा होने के बाद कुछ लोग ईदगाह में नमाज अदा करना चाहते थे. इमाम से उनकी बातचीत हुई और उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.’

About bheldn

Check Also

भाजपा नेता और मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन

चंडीगढ़, भाजपा नेता और मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का …