भजनलाल शर्मा को जिस जेल से मिली धमकी वहां फंस गया नर्सिंगकर्मी, चालाकी जान उड़ जाएंगे होश

दौसा

एक बार फिर दौसा सेंट्रल जेल विवादों में है और इस जेल में मोबाइल और सिम मिले हैं। दरअसल रविवार को एक नर्सिंग कर्मी की ओर से जेल के अंदर सिम ले जाई जा रही थी। जब जेल स्टाफ ने नर्सिंग कर्मी की जांच की तो उसके पॉकेट से एक सिम मिला। नर्सिंग कर्मी से पूछताछ की तो पता चला कि वह जेल के अंदर बंद कैदी हरकेश के लिए सिम लेकर जा रहा था और कैदी हरकेश बलात्कार के मामले में सेंट्रल जेल श्यालावास में बंद था।

नर्सिंगकर्मी की करतूत का हुआ खुलासा
मामले में प्रशासन ने जेल में चेकिंग अभियान चलाया तो एक मोबाइल भी मिला है। फिलहाल जेल प्रशासन की तरफ से मोबाइल और सिम मिलने के मामले में पापड़दा थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस मुकदमे के बाद पुलिस ने जेल के अंदर सिम पहुंचने का प्रयास करने वाले नर्सिंगकर्मी राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि दौसा के सेंट्रल जेल श्यालावास से पूर्व में दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी मिल चुकी है।पिछली बार मिली सीएम को धमकी के मामले में राकेश जोशी नामक एक नर्सिंग कर्मी ने जेल के अंदर सिम पहुंचाई थी और उसे भी गिरफ्तार किया गया था।

सीएम को चार और डिप्टी सीएम को एक बार मिल चुकी है धमकी
इसके बाद एक बार फिर नर्सिंग कर्मी की मिलीभगत सामने आई है और आज सिम पहुंचने का प्रयास करने वाले नर्सिंग कर्मी राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चार बार और डिप्टी सीएम को एक बार जेल से जाने जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इस मामले में सरकार का सख्त एक्शन भी देखने को मिल रहा है, कई जेल कर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका है। उसके बावजूद भी जेल के अंदर मोबाइल और सिम मिलने की घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। नांगल डीएसपी चारुल गुप्ता ने बताया कि आरोपी राजकुमार शर्मा को अरेस्ट कर लिया है, आरोपी को न्यायालय ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है।

About bheldn

Check Also

भाजपा नेता और मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन

चंडीगढ़, भाजपा नेता और मशहूर सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का …