27 करोड़ बर्बाद… ना बल्ला चल रहा, ना कप्तानी और ना ही विकेटकीपिंग, पंत को लगी किसकी नजर?

लखनऊ

आईपीएल 2025 के के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने पंजाब किंग्स की टीम है। इस मैच में लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। हर किसी की नजरें एक बार फिर से लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के ऊपर टिकी हुई थीं। लेकिन वो एक बार फिर से पूरी तरह फ्लॉप रहे। इससे एक बार फिर से इस बात पर जोर दिया जाने लगा है कि कहीं लखनऊ ने पंत के ऊपर 27 करोड़ रुपये लगाकर कोई बड़ी गलती तो नहीं कर दी।

लखनऊ की टीम से हुई गलती?
लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब सवाल यह है कि टीम इस रकम की वसूली कैसे करेगी। पंत ने अब तक तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं। आईपीएल के इतिहास में यह देखा गया है कि महंगे खिलाड़ी अक्सर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।

पहले मैच से हो रहे फ्लॉप
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के पहले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 15 रन बनाए। उम्मीद थी कि तीसरे मैच में वे अच्छा खेलेंगे। लेकिन, पंत का खराब फॉर्म जारी रही। वे टीम को मुश्किल में डालकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें तब आउट किया, जब टीम का स्कोर सिर्फ 35 रन था। पंत ने पांच गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए।

लखनऊ की खराब शुरुआत
एलएसजी की शुरुआत फिर से खराब रही। मिचेल मार्श पहली ही गेंद पर आउट हो गए। वे गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद एडन मारक्रम भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ पंत आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मुश्किल यह है कि पंत न तो रन बना पा रहे हैं और न ही कप्तानी ठीक से कर पा रहे हैं। उन्हें यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि किस गेंदबाज को कब लगाना है और मैदान पर क्या बदलाव करने हैं। विकेटकीपर के तौर पर भी ऋषभ पंत कई गलतियां कर रहे हैं। इससे टीम को नुकसान हो रहा है। लगातार तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद ऋषभ पंत भी मुश्किल में हैं।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now