भेल भोपाल।
मां वसुधा जनकल्याण समिति भोपाल मध्य प्रदेश एवं माधव बाल सेवा एवं संस्कृति समिति भोपाल द्वारा आयोजित “भारतीय नव वर्ष मिलन समारोह उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति थीं।
श्रीमती गौर ने मौजूद लोगों को “हिंदू नव वर्ष” की शुभकामनाएं प्रेषित कीं एवं इसके महत्व को बताया। इस अवसर पर भाजपा साकेत मंडल उपाध्यक्ष एवं मां वसुधा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष अजय सोनी द्वारा मुख्य अतिथि कृष्णा कृष्णा गौर का शाल श्रीफल द्वारा स्वागत किया। समिति के अन्य सदस्य मनोज लोखंडे, राजेश गवली, वशिष्ठ शर्मा, पवन जोशी, प्रदीप यादव, धनंजय जादव, गोपाल रहतेकर एवं अन्य सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया।
इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही समाज में एकता और समृद्धि का संदेश देने सनातन संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसका प्रारंभ “भारत माता उद्यान” से हुआ और साकेत नगर, शक्ति नगर, का भ्रमण करते हुए “माधव बाल उद्यान” में समापन हुआ। शोभा यात्रा में राम दरबार एवं भारत माता की झांकी भी रखी गई। माधव बाल उद्यान में समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा राम दरबार एवं भारत माता की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा में सम्मिलित रहे। सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया, भजन संध्या का आनंद लेते हुए प्रसादी वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी टीआर मिश्रा, करनैल सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रताप बेस, पार्षद नीरज सिंह, पार्षद सुरेंद्र वाड़ीका, पार्षद अर्चना परमार, मंत्री प्रतिनिधि गुड्डू सक्सेना, सुनील द्विवेदी आदि मौजूद रहे।